सोमवार, 26 अगस्त 2019

एंड्राइड पाई के बाद क्या आएगा | What is the next version after Android Pie | Android 10 | Android Q.

                    जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है स्मार्टफोन्स और स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Operating System है  एंड्राइड जो कि गूगल का  है और आप सभी जानते ही होगे कि हर साल गूगल एंड्राइड का नया Version लांच करता है और पिछले 10 सालो से इसके नए नए एंड्राइड Version का नाम किसी न किसी Sweets के नाम पर होता है। लेकिन अब गूगल अपनी इस परंपरा को बदलकर आने वाले एंड्राइड Version का नाम किसी Sweets के नाम पर नहीं रखेगा। जी हाँ अब गूगल अपने आने वाले एंड्राइड Version का नाम बदलकर Android 10 रखने वाला है। ये जानकारी गूगल ने आधिकारिक रूप से अपने ब्लॉग ने माध्यम से दी है


                    हम आपको याद करा दें की गूगल पिछले 10 सालो से एंड्राइड के नए नए Version का नाम किसी न किसी Sweets के नाम पर रखता था जो की Alphabetically होते थे, लेकिन अबव गूगल नि इस सालो पुरानी परंपरा को बदलने जा रहा है और अपने आने वाले एंड्राइड Version का नाम Android 10 रखने वाला है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अब आने वाले एंड्राइड के सारे Version के नाम इसी तरह Android 11, Android 12 आदि होगे। यदि बात करें Android 10 के Logo के बारे में तो इसमें ग्रीन कलर के साथ उपर की तरफ एंड्राइड का रोबोट दिखाई दे रहा है
                    अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे YouTube विडियो को देख सकते है