रविवार, 22 अप्रैल 2018

जानिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन्स मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले के बारे में । Know about latest Smartphones of Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play.

          मोटोरोला ने कर दिया है अपने नए मोटो जी सीरीज के नए 3 स्मार्टफोन्स, मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले को लॉन्च। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं तीनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले है।

मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस स्पेसिफिकेशंस
          सबसे पहले हम बात करते है इस मोटोरोला के मोटो जी 6 प्लस के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.93 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 2.2 GHz का स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 508 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.7) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3200 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।
          यह स्मार्टफोन आपको 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.8 GHz का स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 506 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.8) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3000 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।    
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 प्ले स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 प्ले के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाला एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.4 GHz का स्नैपड्रेगन 427/430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 505/308 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 13 MP (f/2.0) का सिंगल कैमरा और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio, microUSB 2.0 और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 4000 mAh की दमदार नोन रिमूवेबल बैटरी।
         
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले की कीमत
          तो अब हम आपको बताते है कि क्या है इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत। तो मोटो जी 6 प्लस की कीमत 299 यूरो लगभग ₹24,350, मोटो जी 6 की कीमत 249 डॉलर लगभग ₹16,500 है, मोटो जी6 प्ले की कीमत 199 डॉलर लगभग ₹13,000 के लगभग है। साथ ही आपको बता दे कि मोटो जी 6 प्लस और मोटो जी 6 में फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ और मोटो जी 6 प्ले में यह पीछे की तरफ दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स भारत में कब तक आयेगे इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
          कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए कि आपको इनमें से कौन सा स्मार्टफोन पसंद आया है।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

कैसे जनरेट करें अपने आधार कार्ड के लिए वर्चुअल आईडी । How to generate Aadhar Card Virtual ID

          जैसा कि आप सभी जानतें है कि आज के समय में हर एक चीज में आपका आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) जरूरी हो गया है, फिर चाहे आपको कोई सिम कार्ड लेना हो, या फिर आपका पेन कार्ड हो, या आपको गैस सब्सिडी लेनी हो। यहां तक कि यदि आपका बैंक में कोई अकाउंट है तो वह पर भी आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिंक करवाना होता है।

          ये तो बात हुई कि आपका आधार नंबर कितना महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके विपरीत यहां पर आपकी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति या कंपनी या एजेन्सी आपके आधार कार्ड नंबर की सहायता से यह पता कर सकता है कि आपने अपने आधार कार्ड नंबर से कितनी सिम खरीदी है, या फिर आपका पेन नंबर, आपका गैस कनेक्शन और यहां तक कि आपका किस किस बैंक में अकाउंट है, यह सारी जानकारी एकत्रित कर सकता है। लेकिन अब यूआइडीएआइ (UIDAI) ने इस समस्या के समाधान के लिए एक नया कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत अब आपको हर जगह अपना आधार कार्ड नंबर देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बदले में अब आप एक वर्चुअल आईडी (Virtual ID) जनरेट करके उसका उपयोग उन सभी जगह पर कर सकते हैं जहां पर आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाता है। और इस वर्चुअल आईडी से कोई भी व्यक्ति या कंपनी आपका ओरिजिनल आधार नंबर ट्रेस नहीं कर पाएगी।
कैसे जनरेट करें अपनी वर्चुअल आईडी
          वर्चुअल आईडी को जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआइडीएआइ (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
          इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
स्टेप 1. यूआइडीएआइ (UIDAI) की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने नीचे दी गई फोटो की तरह एक वेबपेज खुलेगा। इस वेबपेज पर आपको अपना 12 नंबरों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा और सिक्योरिटी कोड (Security Code) डालना  होगा और फिर सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड (Registerd) मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा इस ओटीपी (OTP) को डालकर Generate VID Option पर मार्क लगाकर Submit Button पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. Submit Button पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के लिए एक 16 अंको की वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी। यह आईडी आपके रजिस्टर्ड (Registerd) मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पहुंचा दी जाएगी।
          इस प्रकार से उपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड के लिए एक वर्चुअल आईडी बना सकते है। अब आपको जहां भी आधार कार्ड नंबर देने की जरूरत होती है वह इस वर्चुअल आईडी को जनरेट करके दे सकते है। आप इस वर्चुअल आईडी से वो सारा काम कर सकते है जो आधार कार्ड नंबर से किया जाता है। इस वर्चुअल आईडी से कोई भी कंपनी या एजेन्सी उतनी ही जानकारी ले पाएगी जितनी उसके लिए जरूरी हो। इस प्रकार से आधार कार्ड की प्राइवेसी बढ़ जाएगी और इससे होने वाले फ्रॉड काफी हद तक कम हो जायेगे।