रविवार, 22 अप्रैल 2018

जानिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन्स मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले के बारे में । Know about latest Smartphones of Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play.

          मोटोरोला ने कर दिया है अपने नए मोटो जी सीरीज के नए 3 स्मार्टफोन्स, मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले को लॉन्च। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं तीनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले है।

मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस स्पेसिफिकेशंस
          सबसे पहले हम बात करते है इस मोटोरोला के मोटो जी 6 प्लस के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.93 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 2.2 GHz का स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 508 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.7) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3200 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।
          यह स्मार्टफोन आपको 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.8 GHz का स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 506 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.8) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3000 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।    
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 प्ले स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 प्ले के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाला एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.4 GHz का स्नैपड्रेगन 427/430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 505/308 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 13 MP (f/2.0) का सिंगल कैमरा और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio, microUSB 2.0 और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 4000 mAh की दमदार नोन रिमूवेबल बैटरी।
         
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले की कीमत
          तो अब हम आपको बताते है कि क्या है इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत। तो मोटो जी 6 प्लस की कीमत 299 यूरो लगभग ₹24,350, मोटो जी 6 की कीमत 249 डॉलर लगभग ₹16,500 है, मोटो जी6 प्ले की कीमत 199 डॉलर लगभग ₹13,000 के लगभग है। साथ ही आपको बता दे कि मोटो जी 6 प्लस और मोटो जी 6 में फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ और मोटो जी 6 प्ले में यह पीछे की तरफ दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स भारत में कब तक आयेगे इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
          कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए कि आपको इनमें से कौन सा स्मार्टफोन पसंद आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You for comment.