शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

WhatsApp यूजर्स मिलने वाला है एक और कमाल का अपडेट। New WhatsApp group setting update coming soon.

          जी हां अब WhatsApp यूजर्स को WhatsApp ग्रुप से संबंधित एक कामल का अपडेट मिलने वाला है। कई बार ऐसा होता है कि किसी यूज़र की चाहत के बिना किसी दूसरे यूज़र के द्वारा उसे किसी WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बना दिया जाता है। जिससे यूजर को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस समस्या को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लाने वाला है। इस अपडेट के बाद यूजर यह तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए चल रही है। यह फीचर इन्विटेशन के आधार पर काम करेगा। आगे हम आपको बताते है कि इस फीचर को यूजर किस तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।


          इस फीचर के लिए सबसे पहले आपको ग्रुप सेटिंग्स में तीन में से एक विकल्प को चुनना पड़ेगा। इनमे पहला विकल्प "Everyone" का होगा, इसमें कोई भी यूजर को WhatsApp ग्रुप में जोड़ सकेगा। दूसरा विकल्प "My Contact" का होगा, इसमें सिर्फ वही एडमिन यूजर को ग्रुप में जोड़ पाएगा जिसका कॉन्टैक्ट नंबर यूजर के मोबाइल में सेव होगा और तीसरा विकल्प "Nobody" का होगा, इस विकल्प को चुनने के बाद यूजर को कोई भी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा। इस विकल्प के सेलेक्ट होने के बाद यदि यूजर को किसी ग्रुप में जोड़ना है तो उसे लिंक के द्वारा ही जोड़ पाएंगे। साथ ही यह लिंक 72 घंटो के लिए ही वैध होगी। यदि इन्विटेशन एक्सपायर हो जाता है तो यूजर को अगली बार इन्विटेशन लिंक का इंतजार करना होगा।
          ये सारी सेटिंग्स को पाने के लिए WhatsApp यूजर को Settings > Account > Privacy > Groups में जाकर तीनों में से अपने अनुसार विकल्प को चुनना पड़ेगा।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

Moto G7 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च। Moto G7 series new smartphones launched.

          मोटोरोला ने Moto G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को गुरुवार को ब्राजील में आयोजित एक इवेंट में अपनी Moto G7 के चार स्मार्टफोन्स पेश किए है। मोटोरोला ने अपने चार स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और को Moto G7 Power को लॉन्च किया है। सबसे पहले इन चारो स्मार्टफोन्स को ब्राजील और मैक्सिको में बेचा जाएगा। देखना ये है कि ये स्मार्टफोन्स को मोटोरोला भारत में कब तक लाती है और किस कीमत में लाती है। आगे हम आपको बताते है इन चारो स्मार्टफोन्स की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

कीमत-

Moto G7 - 299 डॉलर (लगभग ₹21,300)
Moto G7 Plus - 299.99 यूरो (लगभग ₹24,500)
Moto G7 Play - 199 डॉलर (लगभग ₹14,200)
Moto G7 Power - 249 डॉलर (लगभग ₹17,800)

स्पेसिफिकेशंस -

Moto G7 -

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Plus -

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 12-मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Play

डिस्प्ले - 5.7 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1512 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 2 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Power

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1520 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 3 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 5000 एमएएच

          ये चारो स्मार्टफोन्स नॉच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते है और साथ ही 4G LTE और अन्य कनेक्टिविटी के साथ आते है।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

Moto G7 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स आज हो सकते है लॉन्च। Moto G7 series launch today.

          मोटोरोला के Moto G सीरीज के नए चार स्मार्टफोन आज सामने आ सकते है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ब्राजील में एक इवेंट में अपनी Moto G सीरीज के अगले Moto G7 सीरीज के अन्तर्गत चार नए स्मार्टफोन से पर्दा हटा सकती है। भारतीय समय के अनुसार आज शाम 5:30 बजे के लगभग शुरू होने वाले इवेंट में मोटोरोला अपने चार स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और को Moto G7 Power को लॉन्च कर सकती है। आगे जानते है कि इन चारो स्मार्टफोन्स की कीमत और इनके अनुमानित स्पेसिफिकेशंस के बारे में।


कीमत (लगभग) (यूरोपियन मार्केट में)

Moto G7 - 300 यूरो (लगभग ₹24,400)
Moto G7 Plus - 360 यूरो (लगभग ₹29,300)
Moto G7 Play - 149 यूरो (लगभग ₹12,100)
Moto G7 Power - 209 यूरो (लगभग ₹17,000)

स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)

Moto G7 -

डिस्प्ले - 6.24 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - ब्लैक और व्हाइट

Moto G7 Plus -

डिस्प्ले - 6.24 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2340 पिक्सल
रियर कैमरा - 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 12-मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - रेड और ब्लू

Moto G7 Play -

डिस्प्ले - 5.7 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1512 पिक्सल
रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 2 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - गोल्ड और ब्लू

Moto G7 Power -

डिस्प्ले - 6.20 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1520 पिक्सल
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 3 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 5000 एमएएच
रंग - ब्लैक और पर्पल

          अधिक जानकारी के लिए इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मोटोरोला के सोशल प्लेटफॉर्म पर कि जाएगी और साथ ही आप मोटोरोला के ब्राजील ट्विटर को फॉलो करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

बीएसएनएल के दो नए प्लान्स पर अब मिलेगा ज्यादा डेटा। Extra Data on BSNL Postpaid plan.

          टेलकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए अपने दो पोस्टपेड प्लान को रिवाइन कर दिया है। बीएसएनएल ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने ₹525 और ₹725 के प्लान में संशोधन किया है। आगे हम आपको बताते है कि बीएसएनएल इन दोनों प्लान्स में अपने ग्राहकों को कौन - कौन सी सेवाएं मुहैया कराएगी।


₹525 प्लान
          पहले बीएसएनएल का यह पोस्टपेड प्लान 15 जीबी डेटा के साथ आता था लेकिन अब बीएसएनएल अपने ₹525 वाले पोस्टपेड प्लान के अन्तर्गत अब 40 जीबी डेटा और साथ ही फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट के बिना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस  प्रतिदिन और साथ ही एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

₹725 प्लान
अब बात करते है बीएसएनएल के ₹725 वाले प्लान की। बीएसएनएल अपने ₹725 वाले पोस्टपेड प्लान के अन्तर्गत अब 50 जीबी डेटा और साथ ही फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट के बिना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस  प्रतिदिन और साथ ही एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बीएसएनएल के इन दोनों   प्लान्स में सिर्फ डेटा को छोड़कर बाकी सारी सेवाएं एक समान है। अब आप अपनी जरूरत के अनुसार अपना बीएसएनएल का पोस्टपेड प्लान चुन सकते है।