बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

जानिए ₹10,000/- तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में। Best smartphones under Rs.10,000.

          हैलो दोस्तो मैं हूँ शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मै आपको बताने वाला हूं ₹10,000 तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में। तो चलिए शुरू करतें है आज का ब्लॉग।

1. शाओमी रेडमी नोट 5
          इस लिस्ट में सबसे पहला स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी नोट 5. दोस्तो यह शाओमी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। दोस्तो इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो की फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी। इसके 3 जीबी वेरिएंट की कीमत है ₹9,999/-.

2. 10orD
          इस लिस्ट मे दूसरा स्मार्टफोन है 10orD. यह भी इस प्राइज रेंज मे एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यदि आप चाहते है स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस तो आप इस स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। यदि बात करे इसकी कीमत की तो यह आपको मिलेगा सिर्फ ₹4,999/- में। दोस्तों यदि आप कम कीमत में स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस चाहतें है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

3. मोटो जी 5 प्लस
          इस लिस्ट में अगला स्मार्टफोन है मोटोरोला का मोटो जी 5 प्लस। यदि आप चाहते है स्टॉक एंड्रॉयड के साथ एक विश्वशनीय ब्रांड तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकता है। इसमें आपको मिलेगा एक दमदार हार्डवेयर और साथ ही स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस। इसकी कीमत 10,000 से थोड़ी ज्यादा है यह आपको मिलेगा ₹10,999/- में लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस को देखें तो इस कीमत के साथ यह स्मार्टफोन लेनें में कोई नुकसान नहीं है।

4. शाओमी रेडमी वाई 1
          दोस्तों अब बात करते है इस लिस्ट के अगले स्मार्टफोन के बारे में। दोस्तों अगला स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी वाई 1. दोस्तों यदि आप है सेल्फी के शाैकीन तो यह स्मार्टफोन आपके लिए है, जी हां दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 16 एमपी का फ्रंट कैमरा जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। तो यदि आप है सेल्फी शाैकीन तो आप इस स्मार्टफोन को ट्राई कर सकते है। इसकी कीमत है ₹8,999/-.

5. मोटो ई 4 प्लस
          दोस्तों मोटोरोला का मोटो ई 4 प्लस बनता है इस लिस्ट का अगला स्मार्टफोन। दोस्तों इस स्मार्टफोन की खास बात है इसकी 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी और साथ ही स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस। तो यदि आप चाहते है एक दमदार बैटरी लाइफ दमदार हार्डवेयर के साथ तो यह स्मार्टफोन आपकी चॉइस बन सकता है। यह स्मार्टफोन आपको मिलेगा ₹9,499/- में।

6. शाओमी रेडमी 5 ए
          दोस्तों इस लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी 5 ए। दोस्तों यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन है क्योंकि यह आपको मिलता है सिर्फ ₹4,999/- में। लेकिन इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर बस नहीं मिलेगा। लेकिन इतनी काम कीमत में यह स्मार्टफोन आपके बहुत कुछ दे रहा है।
       

          तो दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स जो आपको ₹10,000/- तक की कीमत के अंदर मिल जायेगे। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

जानिए शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन और प्राइज के बारे में। Know about all the Specifications and Price of Xiaomi Redmi Note 5 & Xiaomi Redmi Note 5 Pro.

          हेलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मै आपको बताने वाला हूं शाओमी के नये लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के बारे में। तो जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।

        दोस्तो शाओमी ने आखिर अपना नया नोट सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दोस्तो शाओमी ने 14 फरवरी को नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिए है। तो चलिए बात करते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइज के बारे में। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात है इनका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला 5.99" वाला फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 mAh की दमदार बैटरी। चलिए जानते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के और अन्य फीचर्स के बारे में।

                     शाओमी रेडमी नोट 5
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 2 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 506 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और साथ ही मिलता है 5 MP का फ्रंट कैमरा।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में आता है 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  9,999/- और 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,999/- है।

                  शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 1.8 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 509 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है डुअल कैमरा सेटअप इसमे आपको मिलेगा पोर्ट्रेट मोड का ऑप्शन। इसमे आपको मिलते है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और साथ ही 5 MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। साथ ही मिलता है सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन भी 2 वैरिएंट में आता है 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  13,999/- और 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999/- है।
          इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम ओर मी होम रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

          तो दोस्तों ये थी इन दोनों स्मार्टफोन्स की सारी स्पेसिफिकेशन ओर साथ ही प्राइज। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

जानिए यूट्यूब कि नई स्ट्राइक और व्हाट्सएप के यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। Know about new Strike of YouTube and UPI Payment feature of WhatsApp.

  हैलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग मे।
 
       आज मैं आपको बताने वाला हूं यूट्यूब की नई स्ट्राइक के बारे में और साथ ही व्हाट्सएप के नए यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।
     
  दोस्तो जैसा की आप सब जानते है यूट्यूब पर 2 मुख्य स्ट्राइक होती हैं।‌

1. कॉपीराइट स्ट्राइक।
2. कम्यूनिटी गाइडलाइन्स स्ट्राइक।
 
        दोस्तो इसके अलावा यूट्यूब ने एक नई स्ट्राइक के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया है। इस स्ट्राइक के अनुसार यदि आप यूट्यूब पर कोई वायलेंस करते है, या फिर यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब कम्यूनिटी को कोई नुकसान पहुँचा सकते हैं तो यूट्यूब आप पर एक नई स्ट्राइक लगा सकता है और साथ ही आपको इसके बारे में कोई भी पहले ईमेल नही किया जाएगा। इसके अंतर्गत यदि यूट्यूब को लगता है कि आपके द्वारा डाला गया वीडियो सही नही है या फिर आपके वीडियो के कंटेंट सही नही है तो यूट्यूब आपके अगेंस्ट कुछ एक्शन ले सकता है। जैसे-

1. यूट्यूब वीडियोस पर सबसे ज्यादा व्यूज आते है सग्गेस्ट वीडियोस से या तो फिर कम्युनिटी टैब से। तो यदि यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब पर वायलेंस करते है तो आपका ये फीचर बंद किए जा सकते है।
2. आपके मोनेटाइजेशन को भी यूट्यूब बंद कर सकता है, जिससे आप अपने विडियोज पर ऐड्स नहीं लगा पाएंगे।
3. इसके अलावा यूट्यूब आपके चैनल को डायरेक्ट बंद भी कर सकता है वो भी बिना कोई ईमेल किए। या फिर आपके एडसेंस अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक भी कर सकता है।

          तो दोस्तो मेरी आपको यही सलाह है कि अपनी विडियोज का कंटेंट अच्छा रखिए और साथ ही ऐसा कोई भी वीडियो अपलोड ना कीजिए जिससे कि यूट्यूब कम्युनिटी को कोई नुकसान हो।

          अब बात करतें है व्हाट्सएप के एक नए फीचर के बारे में। दोस्तो अब आप व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने किसी दोस्त या परिजन को पैसे भेज सकते है। जी हां दोस्तो अब व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ऐेड कर दिया है जो है यूपीआई पेमेंट का। दोस्तो अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी को भी यूपीआई के जरिए पैसे भेज पाएंगे। दोस्तो ये फीचर इंडिया में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आ चुका है। जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

          दोस्तो अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

          तो दोस्तो ये थी कुछ लेटेस्ट न्यूज। उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें, मै उसका जरूर रिप्लाई दूंगा। हमारा ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।