गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

जानिए यूट्यूब कि नई स्ट्राइक और व्हाट्सएप के यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। Know about new Strike of YouTube and UPI Payment feature of WhatsApp.

  हैलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग मे।
 
       आज मैं आपको बताने वाला हूं यूट्यूब की नई स्ट्राइक के बारे में और साथ ही व्हाट्सएप के नए यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।
     
  दोस्तो जैसा की आप सब जानते है यूट्यूब पर 2 मुख्य स्ट्राइक होती हैं।‌

1. कॉपीराइट स्ट्राइक।
2. कम्यूनिटी गाइडलाइन्स स्ट्राइक।
 
        दोस्तो इसके अलावा यूट्यूब ने एक नई स्ट्राइक के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया है। इस स्ट्राइक के अनुसार यदि आप यूट्यूब पर कोई वायलेंस करते है, या फिर यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब कम्यूनिटी को कोई नुकसान पहुँचा सकते हैं तो यूट्यूब आप पर एक नई स्ट्राइक लगा सकता है और साथ ही आपको इसके बारे में कोई भी पहले ईमेल नही किया जाएगा। इसके अंतर्गत यदि यूट्यूब को लगता है कि आपके द्वारा डाला गया वीडियो सही नही है या फिर आपके वीडियो के कंटेंट सही नही है तो यूट्यूब आपके अगेंस्ट कुछ एक्शन ले सकता है। जैसे-

1. यूट्यूब वीडियोस पर सबसे ज्यादा व्यूज आते है सग्गेस्ट वीडियोस से या तो फिर कम्युनिटी टैब से। तो यदि यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब पर वायलेंस करते है तो आपका ये फीचर बंद किए जा सकते है।
2. आपके मोनेटाइजेशन को भी यूट्यूब बंद कर सकता है, जिससे आप अपने विडियोज पर ऐड्स नहीं लगा पाएंगे।
3. इसके अलावा यूट्यूब आपके चैनल को डायरेक्ट बंद भी कर सकता है वो भी बिना कोई ईमेल किए। या फिर आपके एडसेंस अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक भी कर सकता है।

          तो दोस्तो मेरी आपको यही सलाह है कि अपनी विडियोज का कंटेंट अच्छा रखिए और साथ ही ऐसा कोई भी वीडियो अपलोड ना कीजिए जिससे कि यूट्यूब कम्युनिटी को कोई नुकसान हो।

          अब बात करतें है व्हाट्सएप के एक नए फीचर के बारे में। दोस्तो अब आप व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने किसी दोस्त या परिजन को पैसे भेज सकते है। जी हां दोस्तो अब व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ऐेड कर दिया है जो है यूपीआई पेमेंट का। दोस्तो अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी को भी यूपीआई के जरिए पैसे भेज पाएंगे। दोस्तो ये फीचर इंडिया में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आ चुका है। जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

          दोस्तो अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

          तो दोस्तो ये थी कुछ लेटेस्ट न्यूज। उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें, मै उसका जरूर रिप्लाई दूंगा। हमारा ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You for comment.