शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

जानिए शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन और प्राइज के बारे में। Know about all the Specifications and Price of Xiaomi Redmi Note 5 & Xiaomi Redmi Note 5 Pro.

          हेलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मै आपको बताने वाला हूं शाओमी के नये लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के बारे में। तो जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।

        दोस्तो शाओमी ने आखिर अपना नया नोट सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दोस्तो शाओमी ने 14 फरवरी को नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिए है। तो चलिए बात करते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइज के बारे में। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात है इनका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला 5.99" वाला फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 mAh की दमदार बैटरी। चलिए जानते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के और अन्य फीचर्स के बारे में।

                     शाओमी रेडमी नोट 5
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 2 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 506 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और साथ ही मिलता है 5 MP का फ्रंट कैमरा।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में आता है 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  9,999/- और 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,999/- है।

                  शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 1.8 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 509 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है डुअल कैमरा सेटअप इसमे आपको मिलेगा पोर्ट्रेट मोड का ऑप्शन। इसमे आपको मिलते है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और साथ ही 5 MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। साथ ही मिलता है सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन भी 2 वैरिएंट में आता है 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  13,999/- और 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999/- है।
          इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम ओर मी होम रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

          तो दोस्तों ये थी इन दोनों स्मार्टफोन्स की सारी स्पेसिफिकेशन ओर साथ ही प्राइज। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You for comment.