सोमवार, 26 अगस्त 2019

एंड्राइड पाई के बाद क्या आएगा | What is the next version after Android Pie | Android 10 | Android Q.

                    जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है स्मार्टफोन्स और स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Operating System है  एंड्राइड जो कि गूगल का  है और आप सभी जानते ही होगे कि हर साल गूगल एंड्राइड का नया Version लांच करता है और पिछले 10 सालो से इसके नए नए एंड्राइड Version का नाम किसी न किसी Sweets के नाम पर होता है। लेकिन अब गूगल अपनी इस परंपरा को बदलकर आने वाले एंड्राइड Version का नाम किसी Sweets के नाम पर नहीं रखेगा। जी हाँ अब गूगल अपने आने वाले एंड्राइड Version का नाम बदलकर Android 10 रखने वाला है। ये जानकारी गूगल ने आधिकारिक रूप से अपने ब्लॉग ने माध्यम से दी है


                    हम आपको याद करा दें की गूगल पिछले 10 सालो से एंड्राइड के नए नए Version का नाम किसी न किसी Sweets के नाम पर रखता था जो की Alphabetically होते थे, लेकिन अबव गूगल नि इस सालो पुरानी परंपरा को बदलने जा रहा है और अपने आने वाले एंड्राइड Version का नाम Android 10 रखने वाला है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अब आने वाले एंड्राइड के सारे Version के नाम इसी तरह Android 11, Android 12 आदि होगे। यदि बात करें Android 10 के Logo के बारे में तो इसमें ग्रीन कलर के साथ उपर की तरफ एंड्राइड का रोबोट दिखाई दे रहा है
                    अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे YouTube विडियो को देख सकते है

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

मोबाइल फ़ोन कैसे काम करता है? | How do Mobile Works? | Mobile Communication Process.

                    आप सभी करते होगे रोज मोबाइल का उपयोग करते होगे और करते होगे रोज कई लोगो से बात। बस करते है हम अपने मोबाइल से डायल करते है 10 अंको का मोबाइल नंबर और हमारी बात हो जाती सामने वाले इंसान से। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि ये पूरा Mobile Communication कैसे काम करता है, क्या है इसके पीछे की सारी Technology, आइए आज हम इसी के बारे में बात करते है।


                    सबसे पहले हम बात करते है पहले के समय में उपयोग होने वाले लैंडलाइन की। आपको पता ही होगा कि लैंडलाइन में हम Communication के लिए तार का उपयोग करते थे। लेकिन जैसे जैसे Technology अच्छी होती गई हमने उन तारो को हटा दिया और Wireless Communication को लेके आए। इसी Wireless Technology पर हमारा मोबाइल काम करता है। तो चलिए जानते है इस Technology के बारे में।
                    जब हम अपने मोबाइल से नंबर डायल करके उसे अपने कानो से लगा कर कुछ बोलते है तो हमारी Voice मोबाइल में लगे हुए Microphone तक जाती है। यह Microphone हमारी आवाज़ को Electrical Signal में बदल देता है। इसके बाद ये Electical Signal मोबाइल में लगे हुए Microprocessor (IC) तक जाते है जहाँ पर इन Electrical Signals को Binary Signal में बदला जाता है। ये Binary Signal 0 और 1 के रूप में होते है। जहां पर 0 का मतलब No और 1 का मतलब Yes होता है। इसके बाद ये Binary Signals मोबाइल में हुए Antena तक जाते है जहाँ पर इन Binary Signals को Electromagnetic Waves में बदला जाता है और साथ ही मोबाइल में लगा हुआ Antena इन Electromagenatic Waves को Transmit कर देता है। ये Antena, Binary Signal को Waves के कई Parameters जैसे Frequency, Modulation, Phase, Amplitute आदि में बदल देता है।जैसे Binary Signal के 0 को Lower Frequency, और 1 को Higher Frequency मान लिया जाता है।
                   ये Electromagnetic Wave इतनी ज्यादा पावरफुल नहीं होती की ये कई किलोमीटर की दूरी तक Travel कर सकें और साथ ही अन्य कारक जैसे Electronic उपकरण, पेड़, इमारते आदि इन Electromagnetic Signals को प्रभावित करती है। इसीलिए हम इन मोबाइल से निकले हुए Signals को दूर तक पहुचने के लिए Cell Tower का उपयोग करते है। ये Cell Tower किस तरह से इन Signals को Transmit करता है इन सब के बारे में हम अगली पोस्ट में बात करेगे।
                    इस सारी प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझने के लिए आप नीचे दिए गए YouTube विडियो को भी देख सकते है।

सोमवार, 1 जुलाई 2019

RAM क्या होती है? | कितनी RAM जरूरी होती है | What is RAM? | How much RAM is sufficient.

                    क्या होती है RAM? कितनी जरूरी है ये किसी भी डिवाइस के लिए और कितनी RAM होना चाहिए हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में?  यदि आप भी चाहते है इन सारे सवालों का जवाब तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।
RAM क्या होती है?
                    सबसे पहले हम बात करते है कि RAM होती क्या है? RAM का पूरा नाम होता है Random Access Memory. जैसा की हम सब जानते है कि हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में किसी भी डेटा को स्टोर करने के लिए उसमे कुछ मेमोरी दी जाती है जो की किसी भी डेटा को हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में स्टोर करके रखता है। उसी प्रकार RAM भी एक मेमोरी ही है जो डेटा को स्टोर करके रखती है, लेकिन ये हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन की स्टोरेज मेमोरी जिसे की ROM कहा जाता है उससे बहुत ही ज्यादा तेज होती है। RAM में स्टोर किसी भी डेटा को बहुत तेज गति से एक्सेस कर सकते है। इसीलिए जब हम अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में किसी भी एप्लिकेशन को रन करते है तो वो RAM में स्टोर हो जाता है जिससे उस एप्लिकेशन को चलने के लिए जिस डेटा की जरूरत पड़ती है उसे वो के RAM माध्यम से बहुत ही तेज़ी से एक्सेस कर सकता है।

कितनी RAM जरूरी होती है?
                    यदि हम बात करते है कि हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन के लिए कितनी RAM की जरूरत होती है तो ये डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार का काम अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर करते है। क्योंकि RAM का सबसे ज्यादा उपयोग होता है मल्टीटास्किंग के लिए। यदि आप कोई बहुत ही बड़ा एप्लिकेशन अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर चला रहे होते है जिसे की बहुत सारी RAM की जरूरत पड़ती है और साथ ही आप और भी एप्लिकेशन का उपयोग उसी समय पर करना चाहते है तो आपको उसके अनुसार अधिक RAM की जरूरत पड़ेगी। यदि आप कभी बहुत सारे एप्लिकेशन को एक साथ ओपन कर लेते है तो कई बार आप देखते होंगे कि आपके कुछ एप्लिकेशन को मिनिमाइज होने के बाद भी दोबारा से ओपन होने में बहुत समय लगता है। ये इसीलिए होता है क्योंकि यदि आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में इतनी RAM नहीं होती कि वो इतने सारे एप्लीकेशंस को एक साथ ओपन कर सके तो कंप्यूटर या स्मार्टफोन वो पिछले खुले हुए एप्लीकेशंस को बंद करके चल रहे एप्लिकेशन के लिए मेमोरी खाली करके उसे रन करता है। जिससे आपको पिछले एप्लिकेशन को दोबारा ओपन होने में ज्यादा समय लगता है। इसीलिए हमको उतनी ही RAM का कंप्यूटर या स्मार्टफोन लेना चाहिए जिस प्रकार का हम काम अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर करते है।
क्या ज्यादा RAM अच्छी होती है?
                    यदि हम बात करें कि ज्यादा RAM अच्छी होती है कि नहीं तो जवाब यही है कि RAM उतनी ही अच्छी होती हैं जिस तरह का काम आपको अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर करना होता है। लेकिन फिर भी यदि आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन को लंबे समय तक उपयोग करना चाहते हैं तो आपको आपकी जरूरत से थोड़ी सी ज्यादा RAM का कंप्यूटर या स्मार्टफोन लेना चाहिए। इसका कारण यह है कि समय समय पर हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले एप्लीकेशंस और सॉफ्टवेयर का अपडेट आता रहता है और अपडेट के साथ उन एप्लीकेशंस और सॉफ्टवेयर के द्वारा उपयोग की जाने वाली RAM की जरूरत भी बढ़ती जाती है। जिससे हमें थोड़ी ज्यादा RAM का कंप्यूटर या स्मार्टफोन लेना सही होता है।
लेकिन इस बात भी ध्यान रखना होता है कि कहीं आप ऐसा तो नहीं कर रहे की थोड़ी ज्यादा RAM के बदले आप बहुत ज्यादा लगभग दोगुनी तीन गुनी RAM का कंप्यूटर या स्मार्टफोन खरीद लेते है। इतनी ज्यादा RAM आपके लिए बिल्कुल भी उपयोगी नहीं होगी यदि आपके द्वारा किए जाने वाला काम उतना ज्यादा नहीं है तो।
                    RAM के बारे मे और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए विडियो को जरुर देखिये।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

WhatsApp यूजर्स मिलने वाला है एक और कमाल का अपडेट। New WhatsApp group setting update coming soon.

          जी हां अब WhatsApp यूजर्स को WhatsApp ग्रुप से संबंधित एक कामल का अपडेट मिलने वाला है। कई बार ऐसा होता है कि किसी यूज़र की चाहत के बिना किसी दूसरे यूज़र के द्वारा उसे किसी WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बना दिया जाता है। जिससे यूजर को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस समस्या को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लाने वाला है। इस अपडेट के बाद यूजर यह तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए चल रही है। यह फीचर इन्विटेशन के आधार पर काम करेगा। आगे हम आपको बताते है कि इस फीचर को यूजर किस तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।


          इस फीचर के लिए सबसे पहले आपको ग्रुप सेटिंग्स में तीन में से एक विकल्प को चुनना पड़ेगा। इनमे पहला विकल्प "Everyone" का होगा, इसमें कोई भी यूजर को WhatsApp ग्रुप में जोड़ सकेगा। दूसरा विकल्प "My Contact" का होगा, इसमें सिर्फ वही एडमिन यूजर को ग्रुप में जोड़ पाएगा जिसका कॉन्टैक्ट नंबर यूजर के मोबाइल में सेव होगा और तीसरा विकल्प "Nobody" का होगा, इस विकल्प को चुनने के बाद यूजर को कोई भी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा। इस विकल्प के सेलेक्ट होने के बाद यदि यूजर को किसी ग्रुप में जोड़ना है तो उसे लिंक के द्वारा ही जोड़ पाएंगे। साथ ही यह लिंक 72 घंटो के लिए ही वैध होगी। यदि इन्विटेशन एक्सपायर हो जाता है तो यूजर को अगली बार इन्विटेशन लिंक का इंतजार करना होगा।
          ये सारी सेटिंग्स को पाने के लिए WhatsApp यूजर को Settings > Account > Privacy > Groups में जाकर तीनों में से अपने अनुसार विकल्प को चुनना पड़ेगा।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

Moto G7 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च। Moto G7 series new smartphones launched.

          मोटोरोला ने Moto G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को गुरुवार को ब्राजील में आयोजित एक इवेंट में अपनी Moto G7 के चार स्मार्टफोन्स पेश किए है। मोटोरोला ने अपने चार स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और को Moto G7 Power को लॉन्च किया है। सबसे पहले इन चारो स्मार्टफोन्स को ब्राजील और मैक्सिको में बेचा जाएगा। देखना ये है कि ये स्मार्टफोन्स को मोटोरोला भारत में कब तक लाती है और किस कीमत में लाती है। आगे हम आपको बताते है इन चारो स्मार्टफोन्स की कीमत और इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

कीमत-

Moto G7 - 299 डॉलर (लगभग ₹21,300)
Moto G7 Plus - 299.99 यूरो (लगभग ₹24,500)
Moto G7 Play - 199 डॉलर (लगभग ₹14,200)
Moto G7 Power - 249 डॉलर (लगभग ₹17,800)

स्पेसिफिकेशंस -

Moto G7 -

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Plus -

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 12-मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Play

डिस्प्ले - 5.7 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1512 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 2 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच

Moto G7 Power

डिस्प्ले - 6.2 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1520 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 3 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 5000 एमएएच

          ये चारो स्मार्टफोन्स नॉच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते है और साथ ही 4G LTE और अन्य कनेक्टिविटी के साथ आते है।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

Moto G7 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स आज हो सकते है लॉन्च। Moto G7 series launch today.

          मोटोरोला के Moto G सीरीज के नए चार स्मार्टफोन आज सामने आ सकते है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ब्राजील में एक इवेंट में अपनी Moto G सीरीज के अगले Moto G7 सीरीज के अन्तर्गत चार नए स्मार्टफोन से पर्दा हटा सकती है। भारतीय समय के अनुसार आज शाम 5:30 बजे के लगभग शुरू होने वाले इवेंट में मोटोरोला अपने चार स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और को Moto G7 Power को लॉन्च कर सकती है। आगे जानते है कि इन चारो स्मार्टफोन्स की कीमत और इनके अनुमानित स्पेसिफिकेशंस के बारे में।


कीमत (लगभग) (यूरोपियन मार्केट में)

Moto G7 - 300 यूरो (लगभग ₹24,400)
Moto G7 Plus - 360 यूरो (लगभग ₹29,300)
Moto G7 Play - 149 यूरो (लगभग ₹12,100)
Moto G7 Power - 209 यूरो (लगभग ₹17,000)

स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)

Moto G7 -

डिस्प्ले - 6.24 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2270 पिक्सल
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - ब्लैक और व्हाइट

Moto G7 Plus -

डिस्प्ले - 6.24 इंच
रिजॉल्यूशन - 1080x2340 पिक्सल
रियर कैमरा - 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 12-मेगापिक्सल
रैम - 4 जीबी
स्टोरेज - 64 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - रेड और ब्लू

Moto G7 Play -

डिस्प्ले - 5.7 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1512 पिक्सल
रियर कैमरा - 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 2 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 3000 एमएएच
रंग - गोल्ड और ब्लू

Moto G7 Power -

डिस्प्ले - 6.20 इंच
रिजॉल्यूशन - 720x1520 पिक्सल
रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा - 8 मेगापिक्सल
रैम - 3 जीबी
स्टोरेज - 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड पाई
बैटरी - 5000 एमएएच
रंग - ब्लैक और पर्पल

          अधिक जानकारी के लिए इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मोटोरोला के सोशल प्लेटफॉर्म पर कि जाएगी और साथ ही आप मोटोरोला के ब्राजील ट्विटर को फॉलो करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

बीएसएनएल के दो नए प्लान्स पर अब मिलेगा ज्यादा डेटा। Extra Data on BSNL Postpaid plan.

          टेलकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए अपने दो पोस्टपेड प्लान को रिवाइन कर दिया है। बीएसएनएल ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने ₹525 और ₹725 के प्लान में संशोधन किया है। आगे हम आपको बताते है कि बीएसएनएल इन दोनों प्लान्स में अपने ग्राहकों को कौन - कौन सी सेवाएं मुहैया कराएगी।


₹525 प्लान
          पहले बीएसएनएल का यह पोस्टपेड प्लान 15 जीबी डेटा के साथ आता था लेकिन अब बीएसएनएल अपने ₹525 वाले पोस्टपेड प्लान के अन्तर्गत अब 40 जीबी डेटा और साथ ही फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट के बिना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस  प्रतिदिन और साथ ही एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

₹725 प्लान
अब बात करते है बीएसएनएल के ₹725 वाले प्लान की। बीएसएनएल अपने ₹725 वाले पोस्टपेड प्लान के अन्तर्गत अब 50 जीबी डेटा और साथ ही फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट के बिना अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस  प्रतिदिन और साथ ही एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बीएसएनएल के इन दोनों   प्लान्स में सिर्फ डेटा को छोड़कर बाकी सारी सेवाएं एक समान है। अब आप अपनी जरूरत के अनुसार अपना बीएसएनएल का पोस्टपेड प्लान चुन सकते है।