गुरुवार, 15 मार्च 2018

शाओमी ने लॉन्च किया अपना नया शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन। Latest Xiaomi Redmi 5 Smartphone.

          शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेेडमी 5 लॉन्च कर दिया है। शाओमी नें इसके पहले 14 फरवरी को नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए थे। और अब 14 मार्च को शाओमी अपनी 5 सीरीज का नया स्मार्टफोन सामनें लेकर आया है। तो चलिए जानतें है क्या है इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और क्या है भारत में इसकी कीमत।
          शाओमी रेडमी नोट 5 में आपको मिलेगी 720x1440 pixels की 18:9 अस्पेक्ट रेेशियो वाली 5.7" की एचडी डिस्प्ले जिसकी पिक्सल डेंसिटी है 282 ppi. यदि बात करें इस स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 1.8 GHz का Octa Core Cortex A-53 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 506 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.2 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.1
          अब बात करते है इसमें यूज होने वाले कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और साथ ही मिलता है 5 MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ। यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 3300 mAh की बैटरी।
          भारत में इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। तो यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहतें है तो इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹7,999 में। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹8,999 में। और इसके बाद 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹10,999 में।
          यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहतें है तो इसे आप मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर पर और साथ ही एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी। यदि बात करें इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। और यदि आप इसे खरीदते है मी डॉट कॉम से तो फोन खरीदते वक्त एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते है तो आप 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You for comment.