रविवार, 9 सितंबर 2018

जानिए कौन सा कंप्यूटर आपके लिए सही है। Laptop vs Desktop which is better?

                    क्या आप एक नया कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं। यदि हां तो आपके मन में एक खयाल जरूर आता होगा कि लैपटॉप लेना चाहिए या डेस्कटॉप और साथ ही किन किन बातों और स्पेसिफिकेशंस का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते है कि क्या है ऐसी खास बातें जिनका ध्यान रखना जरूरी होता है जब आप  नया कंप्यूटर खरीदने जाते है।


                    दोस्तो मैं इसके ऊपर एक पूरी सीरीज बनाने वाला हूं जिसमें मै एक के बाद एक सारी बातो को एक्सप्लेन करूंगा। तो चलिए सबसे पहले आपको जानना चाहिए कि आप कंप्यूटर क्यों लेना चाहते है। आपको कंप्यूटर पर क्या क्या कम करने है। तो चलिए हम आपकी मदद करते है एक नया कंप्यूटर खरीदने में।

लैपटॉप या डेस्कटॉप

                    हमारे मन में सबसे पहले ये बात आती है कि हम लैपटॉप ले या डेस्कटॉप। तो पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आप किस काम के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है। यदि आप कहीं यात्रा करते है और साथ में कंप्यूटर ले जाना जरूरी है तो आप लैपटॉप ले सकते है। इसके अलावा यदि आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक कंप्यूटर चाहते है तो आप डेस्कटॉप ले सकते है। इसके अलावा यदि आप लैपटॉप लेते है तो इसमें आपको 6-8 घंटो का बैटरी बैकअप भी मिलता है। लेकिन यदि आप एक डेस्कटॉप लेते है तो इसमें आप अपनी जरूरत अनुसार भविष्य में इसकी स्पेसिफिकेशंस को अपग्रेड कर सकते है जबकि लैपटॉप में ये पॉसिबल नहीं होता। इसके अलावा यदि हम बात करे परफॉर्मेंस कि तो डेस्कटॉप एक अच्छी परफॉर्मेंस देगा लैपटॉप की तुलना में। इसके साथ ही यदि हम बात करे दोनों की कीमत के बारे में तो हमे डेस्कटॉप लगभग ₹10,000 - ₹15,000 कम कीमत में मिल जाएगा जबकि दोनों की स्पेसिफिकेशंस समान हो। तो अब आप इन सब बातो को ध्यान में रखकर यह आसानी से समझ पाएंगे कि आप लैपटॉप ले या डेस्कटॉप।

लैपटॉप


1. यदि आप यात्रा के दौरान अपने कंप्यूटर पर काम करते है तो आप लैपटॉप ही लीजिए।

2. यदि आप चाहते है अपने कंप्यूटर में बैटरी बैकअप तो आप लैपटॉप लीजिए।

3. लैपटॉप बहुत ही कम वजन का होता है जिससे कि इसे कही भी आसानी से लाया के जाया सकता है।

डेस्कटॉप

1. यदि आप अपने घर या ऑफिस के लिए कंप्यूटर लेना चाहते है तो आप डेस्कटॉप ही खरीदिए।

2. यदि आप भविष्य में अपनी जरूरत के अनुसार अपने कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशंस को अपग्रेड करना चाहते है तो आप जरूर से ही डेस्कटॉप लीजिए क्योंकि लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस को भविष्य में अपग्रेड करना संभव नहीं होता।

3. यदि आप चाहते है एक बहुत ही अच्छी परफॉर्मंस तो आप डेस्कटॉप लीजिए।

4. यदि आप चाहते है कि आपके कंप्यूटर की लाइफ अच्छी हो तब भी आप डेस्कटॉप ही लीजिए क्योंकि डेस्कटॉप कि सर्विस लाइफ लैपटॉप की तुलना में अधिक होती है।

5. यदि आप कम पैसों में ज्यादा स्पेसिफिकेशंस चाहते है तो आप डेस्कटॉप ही लीजिए क्योंकि यदि एक लैपटॉप और एक डेस्कटॉप कि तुलना करे जबकि इनकी स्पेसिफिकेशंस समान हो तो हमे एक डेस्कटॉप ₹10,000 - ₹15,000 सस्ता मिल जाता है।

6. यदि आप चाहते है कोई गेम खेलना अपने कंप्यूटर पर तो इसका सही मज़ा तो आपको डेस्कटॉप पर ही आयेगा क्योंकि यहां पर आपको एक बड़ी साइज वाली डिस्प्ले मिल जाती है।

                    तो उम्मीद करता हूं कि अब आप इस सब बातों को ध्यान में रखकर ये आसानी से डिसाइड कर पाएंगे कि आप लैपटॉप ले या डेस्कटॉप। आगे और किन किन बातों का ध्यान आपको रखना है एक अच्छा कंप्यूटर लेते समय, ये मै आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा।

यूट्यूब वीडियो

शनिवार, 11 अगस्त 2018

आ गया एंड्राइड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड पाई | Android new operating system Android Pie.

                   यहां पर एंड्रॉयड की फैमिली में आ गया है एक नया सदस्य जो कि है Android 9 जिसका कि गूगल ने ऑफिशियली नाम अनाउंस कर दिया है। इसका नाम रहेगा Android  Pie. तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है कि क्या है इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कब तक किन किन स्मार्टफोन्स में इसका ऑफिशियली अपडेट आने वाला है।



एंड्रॉयड पाई स्पेसिफिकेशंस

                    तो सबसे पहले बात करते है कि किस तरह से अलग है यह नया नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो से। यदि हम इस नए एंड्रॉयड पाई को कंपेयर करें पिछले एंड्रॉयड ओरियो से तो यहां पर बहुत सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन फीचर्स को मुख्यता तीन कैटेगरी में बांटा गया है।

1. Intelligence
2. Simplicity
3. Digital Wellbeing.
        
1. Intelligence - इस नए फीचर में कुछ नई चीजें इसमें जोड़ी गई हैं जैसे कि एडाप्टिव बैटरी और एडाप्टिव ब्राइटनेस। जो कि आपकी बैटरी को सेव करेंगे और साथ ही आपके एक्सपीरिएंस को अच्छा करेंगे। इसके अलावा इसमें आपको मिलेगा ऐप्स सजेशन का ऑप्शन जो कि आपके डेली उपयोग के हिसाब से आपको जो ऐप आप ज्यादा यूज़ करते हैं उनको सजेस्ट करेगा। 

2. Simplicity - यदि देखा जाए तो यहां पर जो नया एंड्रॉयड पाई है यह देखने में काफी ही सिंपल है। इसमें पहले उपयोग में लाई जाने वाली नेविगेशन कि तीन बटन होती थी उनको यहां पर हटाकर उनके स्थान पर एक सिंगल होम बटन को जोड़ दिया गया है। जिसमें कि हम अलग-अलग गेस्चर का उपयोग करके उससे रीसेंट टैब और होम पर आसानी से जा सकते हैं।

3. Digital Wellbeing - इसके अंतर्गत भी आपको बहुत सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे, जैसे कि आप किसी भी ऐप पर एक लिमिट लगा सकते हैं कि आप उसे कितना डेली उपयोग करना चाहते हैं। यदि आप उस ऐप को अपनी लिमिट से ज्यादा यूज करते हैं तो वहां पर वह पर्टिकुलर ऐप ब्लॉक हो जाएगा। आप उसको यूज नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप इसको फिर से मैनुअली हटाकर उस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा भी सारे फीचर जोड़े गए हैं।

                    इन सबके अलावा यहां पर AI को ध्यान में रखते हुए और साथ ही सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस को लेकर भी कई सारे अपडेट इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में किए गए हैं।

डिवाइसेस

                    यदि बात करें अपडेट की तो गूगल के पिक्सल डिवाइस में यह अपडेट आ चुका है और साथ ही जो स्मार्टफोन इसके बीटा प्रोग्राम के अंतर्गत आते हैं, उनमें भी यह अपडेट जल्द ही आने वाला है। अब खास बात यह है कि वह कौन सा स्मार्टफोन होगा जिसमें हमें एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स हमको मिलेगा।

कैसे करें डाउनलोड

                    यह अपडेट गूगल के पिक्सल डिवाइस में आ चुका है, जो कि सभी पिक्सेल डिवाइस में ओटीए के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे अपडेट करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में जाने पर वहां पर सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलता है। जहां से इस आसानी से अपडेट कर सकते हैं।


रविवार, 5 अगस्त 2018

आसमान में बिजली कैसे बनती है। How to generate electricity in cloud (Lightning Phenomenon).

               मौसम चल रहा है बारिश का और आप सभी भी लुफ्त उठा रहे होगे इस बारिश के मौसम का। लेकिन जब कभी आप ऊपर देखते होगे काले और घने बादलों की तरफ और आपको ऊपर दिखाई देती है एक बहुत ही तेज चमकने वाली आसमानी बिजली। स्वाभाविक सी बात है कि हमको इस बात को लेकर डर जरूर लगता है कि कहीं ये आसमानी बिजली हमारे आस पास कहीं न गिर जाए जिससे कि बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है।


               लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऊपर आसमान में ये इतनी अधिक वोल्टेज वाली बिजली कहां से आ जाती है। आज मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं। यदि आपको नहीं पता इसके बारे में या आप जानना चाहते है इसके पीछे छिपे हुए कारण को तो आप इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़िए।
               तो दोस्तो आसमानी बिजली बनने और इसके जमीन पर गिरने के पीछे क्या कारण है इसे समझने के लिए सबसे पहले आपको एक दूसरी बात को समझना जरूरी है जो है स्थिर विद्युत मतलब Static Electricity (स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी)। हम इसे एक बहुत ही आसान उदाहरण के द्वारा समझते है। आपने जरूर बचपन में अपने बालों पर पेन या फिर गुब्बारे को रगड़कर उससे छोटे छोटे कागज के टुकड़ों को जरूर उठाने का प्रयास किया होगा और आपने देखा होगा ऐसा करने से वो कागज के टुकड़े उस पेन या गुब्बारे के द्वारा आकर्षित होकर उससे चिपक जाते है। दोस्तो इसी को बोलते है स्थिर विद्युत या स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी। जब कभी हम अपने बालों से किसी पेन या गुब्बारे को रगड़ते है तो यहां पर हमारे बालों और पेन या गुब्बारे के बीच एक घर्षण होता है जिससे हमारे बालों पर धनात्मक आवेश (Postitive Charge) और पेन या गुब्बारे पर ऋणात्मक आवेश (Negative Charge) आ जाता है। यह आवेश कहीं दूसरी जगह नहीं जाता उसी पेन या गुब्बारे में स्थिर रहता है क्योंकि आवेश को बहने के लिए एक चालक पदार्थ कि आवश्यकता होती है जबकि पेन या गुब्बारा चालक नहीं होता। इसीलिए यह आवेश उसी पेन या गुब्बारे में बना रहता है और जब हम इस पेन या गुब्बारे के पास छोटे छोटे कागज के टुकड़े लेकर आते है तो इनमें उत्पन्न विपरीत आवेश आपस में मिलकर डिस्चार्ज हो जाते है जिसे विद्युत्स्थैतिक रिसाव (Electro Static Discharge) कहा जाता है।


               अब हम बात करते है बादलों में बनने वाली बिजली की। यदि आपको स्थिर विद्युत बनने और उसके डिस्चार्ज होने के बारे में समझ आ गया होगा तो अब आप इस बात को भी बड़ी आसानी से समझ पाएंगे। जैसे कि हमारे बालों और पेन या गुब्बारे के बीच घर्षण होता है ठीक उसी प्रकार ऊपर आसमान में भी बहुत सारे बादल होते है जो आपस में टकराते रहते है। अब आप बोलेंगे कि बादल तो सिर्फ धुआं होता है तो ऊपर बादलों में सिर्फ धुआं नहीं होता। जब पानी वाष्पीकृत होकर उपर जाता है और वह ऊपर जाकर ठंडा होता है तो ऊपर आसमान में इतनी ज्यादा ठंडक होती है कि ये पानी वह जाकर ठंडा होकर इतना ठंडा हो जाता है कि वहां पर इसके छोटे छोटे बर्फ के टुकड़े बन जाते है। यहीं छोटे छोटे बर्फ के टुकड़े और धूल के कण आपस में टकरा कर घर्षण पैदा करते है। जिसके परिणास्वरूप वहां पर भी बादलों में धनात्मक और ऋणात्मक आवेश उत्पन्न हो जाता है। और इन आवेश संख्या जब ज्यादा बढ़ जाती है तो यह आवेश अपने बीच मौजूद हवा में से भी होते हुए आपस में मिल जाते है और आपस में मिलकर डिस्चार्ज हो जाते हैं। जिससे हमें आसमान में बहुत ही तेज बिजली चमकती हुई दिखाई देती है। हम जानते है कि हवा एक बहुत ही अच्छा प्रतिरोध होता है बिजली के लिए। मतलब कि हवा में से बिजली नहीं जा सकती लेकिन क्योंकि आसमान में उत्पन्न आवेश की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो वह इस हवा में से भी बहकर अपने विपरीत आवेश की तरफ चले जाते है जिससे कि हमें बिजली चमकती हुई दिखाई देती है।

प्रकार-
आसमान में चमकने वाली बिजली भी मुख्य 3 प्रकार की होती है-

1. Intra Cloud Lightning (एक ही बादल के अंदर)
               इस प्रकार की बिजली एक ही बादल में पैदा होती है। इसमें एक ही बादल के उपरी सिरे पर धनात्मक और निचले सिरे पर ऋणात्मक आवेश उत्पन्न हो जाता है और इनकी मात्रा बढ़ने पर ये आपस में मिल जाते है जिससे हमें एक ही बादल के अंदर की ओर बिजली चमकती हुई दिखाई देती है।

2. Cloud to Cloud Lightning (बादल से बादल के मध्य)
              इस प्रकार की बिजली में दो बादल जिनमें से एक पर धनात्मक और एक पर ऋणात्मक आवेश उत्पन्न होता है, जब पास पास आते है तो उनमें उत्पन्न विपरीत आवेश आपस में मिल जाता है और हमें दो बादलों के मध्य बिजली चमकती हुई दिखाई देती है।

3. Cloud to Earth Lightning (बादल से धरती के मध्य)
               हमारी धरती या कहा जाए प्रथ्वी पर धनात्मक आवेश होता है। जब कभी कोई एक ऐसा बादल जिस पर ऋणात्मक आवेश उत्पन्न होता है वह धरती के अधिक निकट आ जाता है तो बादल में मौजूद ऋणात्मक आवेश बादल और धरती के मध्य कि हवा में से होते हुए धरती पर मौजूद धनात्मक आवेश से मिल जाता है और हमें बादल से धरती के बीच बिजली चमकती हुई दिखाई देती हैं। इसे हम सामान्य भाषा में बिजली गिरना भी कहते हैं।

              यदि आप इसे और अच्छी तरह से समझना चाहते है तो नीचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देखिए जिससे कि आप आसमान में बिजली बनने और उसके चमकने और जमीन पर गिरने के कारण को और अच्छी तरह से समझ पाएंगे।


रविवार, 22 अप्रैल 2018

जानिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन्स मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले के बारे में । Know about latest Smartphones of Motorola Moto G6 Plus, Moto G6 and Moto G6 Play.

          मोटोरोला ने कर दिया है अपने नए मोटो जी सीरीज के नए 3 स्मार्टफोन्स, मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले को लॉन्च। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं तीनों स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले है।

मोटोरोला मोटो जी 6 प्लस स्पेसिफिकेशंस
          सबसे पहले हम बात करते है इस मोटोरोला के मोटो जी 6 प्लस के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.93 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 2.2 GHz का स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 508 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.7) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3200 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।
          यह स्मार्टफोन आपको 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाली फुल एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.8 GHz का स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 506 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 12 MP (f/1.8) + 5 MP (f/2.2) के डुअल रियर कैमरे और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP (f/2.2) का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, dual-band, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 3000 mAh की नोन रिमूवेबल बैटरी।    
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटोरोला मोटो जी 6 प्ले स्पेसिफिकेशंस
          अब हम बात करते है मोटोरोला के मोटो जी 6 प्ले के बारे में। इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगी 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशिओ वाला एचडी डिस्प्ले। इसमें आपको मिलेगा  Octa-core 1.4 GHz का स्नैपड्रेगन 427/430 प्रोसेसर और साथ ही एंड्रेनो 505/308 का जीपीयू। यदि बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलेंगे 13 MP (f/2.0) का सिंगल कैमरा और यदि बात करे फ्रंट कैमरा की तो वो आपको मिलेगा 8MP का।
          अब बात करते है इस स्मार्टफोन  की कनेक्टिविटी के बारे में तो आपको इसमें  मिलेगा Wi-Fi 802.11, WiFi Direct, ब्लूटूथ 4.2, GPS, FM radio, microUSB 2.0 और यदि बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें आपको मिलती हैं 4000 mAh की दमदार नोन रिमूवेबल बैटरी।
         
          यह स्मार्टफोन आपको 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।
मोटो जी 6 प्लस, मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले की कीमत
          तो अब हम आपको बताते है कि क्या है इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत। तो मोटो जी 6 प्लस की कीमत 299 यूरो लगभग ₹24,350, मोटो जी 6 की कीमत 249 डॉलर लगभग ₹16,500 है, मोटो जी6 प्ले की कीमत 199 डॉलर लगभग ₹13,000 के लगभग है। साथ ही आपको बता दे कि मोटो जी 6 प्लस और मोटो जी 6 में फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ और मोटो जी 6 प्ले में यह पीछे की तरफ दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स भारत में कब तक आयेगे इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
          कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए कि आपको इनमें से कौन सा स्मार्टफोन पसंद आया है।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

कैसे जनरेट करें अपने आधार कार्ड के लिए वर्चुअल आईडी । How to generate Aadhar Card Virtual ID

          जैसा कि आप सभी जानतें है कि आज के समय में हर एक चीज में आपका आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) जरूरी हो गया है, फिर चाहे आपको कोई सिम कार्ड लेना हो, या फिर आपका पेन कार्ड हो, या आपको गैस सब्सिडी लेनी हो। यहां तक कि यदि आपका बैंक में कोई अकाउंट है तो वह पर भी आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिंक करवाना होता है।

          ये तो बात हुई कि आपका आधार नंबर कितना महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके विपरीत यहां पर आपकी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति या कंपनी या एजेन्सी आपके आधार कार्ड नंबर की सहायता से यह पता कर सकता है कि आपने अपने आधार कार्ड नंबर से कितनी सिम खरीदी है, या फिर आपका पेन नंबर, आपका गैस कनेक्शन और यहां तक कि आपका किस किस बैंक में अकाउंट है, यह सारी जानकारी एकत्रित कर सकता है। लेकिन अब यूआइडीएआइ (UIDAI) ने इस समस्या के समाधान के लिए एक नया कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत अब आपको हर जगह अपना आधार कार्ड नंबर देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बदले में अब आप एक वर्चुअल आईडी (Virtual ID) जनरेट करके उसका उपयोग उन सभी जगह पर कर सकते हैं जहां पर आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाता है। और इस वर्चुअल आईडी से कोई भी व्यक्ति या कंपनी आपका ओरिजिनल आधार नंबर ट्रेस नहीं कर पाएगी।
कैसे जनरेट करें अपनी वर्चुअल आईडी
          वर्चुअल आईडी को जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआइडीएआइ (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
          इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
स्टेप 1. यूआइडीएआइ (UIDAI) की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने नीचे दी गई फोटो की तरह एक वेबपेज खुलेगा। इस वेबपेज पर आपको अपना 12 नंबरों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा और सिक्योरिटी कोड (Security Code) डालना  होगा और फिर सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड (Registerd) मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा इस ओटीपी (OTP) को डालकर Generate VID Option पर मार्क लगाकर Submit Button पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. Submit Button पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के लिए एक 16 अंको की वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी। यह आईडी आपके रजिस्टर्ड (Registerd) मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पहुंचा दी जाएगी।
          इस प्रकार से उपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड के लिए एक वर्चुअल आईडी बना सकते है। अब आपको जहां भी आधार कार्ड नंबर देने की जरूरत होती है वह इस वर्चुअल आईडी को जनरेट करके दे सकते है। आप इस वर्चुअल आईडी से वो सारा काम कर सकते है जो आधार कार्ड नंबर से किया जाता है। इस वर्चुअल आईडी से कोई भी कंपनी या एजेन्सी उतनी ही जानकारी ले पाएगी जितनी उसके लिए जरूरी हो। इस प्रकार से आधार कार्ड की प्राइवेसी बढ़ जाएगी और इससे होने वाले फ्रॉड काफी हद तक कम हो जायेगे।

बुधवार, 28 मार्च 2018

सामने आया व्हाट्सएप का नया फीचर। WhatsApp new feature role out.

          व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लेकर आ रहा है एक नया फीचर्स। यहां पर व्हाट्सएप ने इसके पहले अपना एक नया फीचर एड किया था जो था पेमेंट ट्रान्सफर। इसकी सहायता से आप व्हाट्सएप के जरिए किसी को भी आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप ने एक नया फीचर एड किया है कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी PayTm की तरह ही QR कोड को स्कैन करके अपनें पैसौ को बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी तक QR कोड स्कैन करने का फीचर सिर्फ PayTm में था, लेकिन अब व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए इस फीचर्स को लेकर आने वाला है।
          फिलहाल व्हाट्सएप ने यह फीचर अपने बीटा वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया है। इस बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौरान यदि कोई कमी आती है तो उसे जल्द ही दूर करके इस फीचर को जल्द ही व्हाट्सएप स्टेबल ऐप्स में जोड़ दिया जाएगा।
              कैसे करें इस नए फीचर का उपयोग
          यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.18.93 के लिए रोल आउट कर दिया गया है। यदि आपने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम को सब्सक्राइब किया हुआ है तो आपको व्हाट्सएप के Settings > Payments > New Payments > Scan QR code ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको QR कोड को स्कैन करनें का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आप अपने स्मार्टफोन के कैमरा का उपयोग करके इसे स्कैन कर सकते हैं। इसके बाद आपसे भेजे जाने वाले पैसों के बारे में पूछा जाएगा। पैसे डालने के बाद आपसे UPI पिन मांगा जाएगा और इस UPI पिन को डालने के बाद आपका पैसा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।
          फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन के लिए लॉन्च कर दिया गया है इसमें आने वाली कमियों को दूर करके इसे जल्द ही व्हाट्सएप के स्टेबल ऐप्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

गुरुवार, 22 मार्च 2018

शाओमी यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही मिलने वाला है MIUI 9.5 अपडेट। Latest MIUI 9.5 update for Xiaomi Smartphones.

          शाओमी लेकर आ रहा है एक बड़ा अपडेट। जी हां यहां पर शाओमी यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। यदि आप भी शाओमी स्मार्टफोन का उपयोग करतें है तो ये न्यूज़ आपके लिए है। शाओमी लेकर आ रहा है अपने करीब 30 स्मार्टफोन्स में MI का नया 9.5 अपडेट। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि शाओमी के किस किस स्मार्टफोन में ये अपडेट कब तक आयेगा।
          यह अपडेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर बेस होगा। इस अपडेट को OTP के जरिए सभी स्मार्टफोन्स तक पहुंचाया जाएगा। चलिए अब हम आपको बताते है कि वो कौन कौन से स्मार्टफोन्स है जिनके लिए यह नया अपडेट जारी किया जाएगा।
          दिए गए इन सारे स्मार्टफोन्स के लिए जल्द ही अपडेट आने वाला है:-
1. Redmi Note 3 Special Edition
2. Redmi Note 3 (Qualcomm प्रोसेसर)
3. Redmi Note 4 (Qualcomm प्रोसेसर)
4. Mi Max
5. Mi Max Prime.

          मार्च महीने के अंत तक MIUI का 9.5 अपडेट इन सारे स्मार्टफोन्स के लिए  दिया जाएगा:-
1. Redmi 3S
2. Redmi 4A
3. Redmi 4 Prime
4. Redmi Note 4 (मीडियाटेक)

          इन सारे स्मार्टफोन्स को यह अपडेट अप्रैल महीने की शुरुआत तक मिल सकता है:-
1. Redmi Y1
2. Redmi Y1 Lite
3. Redmi 5
4. Redmi 5A
5. Redmi 5 Plus
6. Redmi Note 5
7. Mi 5
8. Mi 6
9. Redmi 4X
10. Mi Max 2
11. Mi MIX 2

          इसके अलावा भी नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स को MIUI का यह नया अपडेट अप्रैल महीने के आखिरी आखिरी तक मिल जाएगा:-
1. Mi Note 2
2. Mi Note 3
3. Redmi 3
4. Redmi 4
5. Mi 3
6. Mi 4
7. Mi 5s
8. Mi 5s Plus
9. Mi MIX
          तो यदि आपके पास भी है इनमें से कोई भी शाओमी कंपनी का स्मार्टफोन तो आपको बहुत जल्द ही MIUI 9.5 का लुफ्त उठाने को मिलने वाला है।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

शाओमी ने लॉन्च किया अपना नया शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन। Latest Xiaomi Redmi 5 Smartphone.

          शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेेडमी 5 लॉन्च कर दिया है। शाओमी नें इसके पहले 14 फरवरी को नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए थे। और अब 14 मार्च को शाओमी अपनी 5 सीरीज का नया स्मार्टफोन सामनें लेकर आया है। तो चलिए जानतें है क्या है इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और क्या है भारत में इसकी कीमत।
          शाओमी रेडमी नोट 5 में आपको मिलेगी 720x1440 pixels की 18:9 अस्पेक्ट रेेशियो वाली 5.7" की एचडी डिस्प्ले जिसकी पिक्सल डेंसिटी है 282 ppi. यदि बात करें इस स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 1.8 GHz का Octa Core Cortex A-53 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 506 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.2 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.1
          अब बात करते है इसमें यूज होने वाले कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और साथ ही मिलता है 5 MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ। यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 3300 mAh की बैटरी।
          भारत में इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। तो यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहतें है तो इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹7,999 में। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹8,999 में। और इसके बाद 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला वेरिएंट आपको मिलेगा ₹10,999 में।
          यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहतें है तो इसे आप मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर पर और साथ ही एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी। यदि बात करें इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। और यदि आप इसे खरीदते है मी डॉट कॉम से तो फोन खरीदते वक्त एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते है तो आप 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

रविवार, 11 मार्च 2018

सामने आया एंड्रॉयड के नए वर्जन Android P का डेवलपर प्रिव्यू। Android P Developer Preview.

          यहां पर एंड्रॉयड सामने लेकर आया है Android P का डेवलपर प्रिव्यू। अब ये एंड्रॉयड का नया वर्जन किस नाम से होगा और क्या होगा इसका नंबर इसके बारे अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
          तो चलिए हम आपको बताते है इसी एंड्रॉयड के नए वर्जन Android P के बारे में और साथ ही मिलनें वाले नए फीचर्स के बारे में। जैसा कि आपको बताया कि इस नए एंड्रॉयड वर्जन का नाम क्या होगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ लीक्स के जरिए पता चला है कि इसका नाम हो सकता है पिस्टाचो आइसक्रीम।
          जैसा कि आपको बताया कि ये एंड्रॉयड का डेवलपर प्रिव्यू है जिसको की आप यूज कर पाएंगे Google Pixel डिवाइसेस में। लेकिन इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको अपनी मेमोरी को फ्लैश करना पड़ेगा और आप इस लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन का मजा उठा पाएंगे।
          अब बात करते है कि एंड्रॉयड के इस नए वर्जन के लिए अपने पिक्सल डिवाइस को मैनुअली फ्लैश करना सही होगा या नहीं। तो क्योंकि देखा जाए तो दुनियां में अभी तक केवल 3% यूजर्स ही एंड्रॉयड ओरियो का उपयोग कर रहें है। इस समय एंड्रॉयड के नए वर्जन Android P को इस समय लॉन्च किया जाना और उसके लिए अपने प्राइमरी पिक्सल डिवाइस की मेमोरी को फ्लैश करना मेरे ओपिनियन के हिसाब से तो सही नहीं होगा क्योंकि यहां पर अभी सामने आया है सिर्फ Android P का डेवलपर प्रिव्यू तो जाहिर सी बात है यह अभी इसमें कुछ बग हो सकते है। तो जब आयेगा इसका आधिकारिक अपडेट तो डेफीनेटली आप इसका अच्छी तरह से मजा उठा पाएंगे।
          अब बात करते हैं कि क्या खास फीचर्स होगे इस एंड्रॉयड के नए वर्जन में। तो चलिए बात करतें है इसके कुछ फीचर्स के बारे में।

1. मल्टीपल कैमरा सपोर्ट।
दोस्तों यहां पर अब आप कर पाएंगे अपनें मोबाइल में मल्टीपल कैमरा का यूज। जी हां दोस्तों अब आप अपने मोबाइल में लगे सारे कैमरा का यूज एक साथ कर पाएंगे और ले पाएंगे और भी शानदार पिक्चर्स।

2. नोटिफिकेशंस अपडेट।
यहां पर अब आप ले पाएंगे कई एक्शन्स नोटिफिकेशंस बार में ही जैसे मेसेजेस का रिप्लाई देना, किसी के द्वारा भेजी गई फोटो को डायरेक्ट नोटिफिकेशन बार में ही देख लेना आदि।

3. इंडोर पोजिशनिंग।
इसकी हेल्प से आप जान पाएंगे किसी भी शॉप या मॉल की इनसाइड पिक्चर्स। और साथ ही यहां पर हो जाएगी आपकी लोकेशन और भी ज्यादा एक्युरेट।

4. नॉच सपोर्ट।
दोस्तों आईफोन के बाद लगभग सभी कंपनियां स्क्रीन पर नॉच का यूज कर रहीं है। तो काफी एप्लिकेशन ऐसे है जो पूरी तरह से इसे सपोर्ट नहीं करते हैं। तो यहां पर अब आप यूज कर पाएंगे टोटली नॉच सपोर्ट।

5. यूनिफाइड फिंगरप्रिंट ऑथोंटिकेशन।
यहां पर यदि आप किसी एप्लिकेशन का यूज कर करते हैं तो आपसे मांगता है कुछ परमिशंस जैसे कि कॉन्टैक्ट, स्टोरेज आदि की परमिशन तो यहां पर अब एप्लिकेशन आपसे मागेगा फिंगरप्रिंट के लिए भी परमिशन। जिससे आपको यह संतुष्ठी हो जाएगी की आप जिस एप्लिकेशन का उपयोग कर रहें हैं वो कोई फर्जी एप्लिकेशन नहीं है वो एक सेफ और भरोसेमंद एप्लिकेशन है।
           और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं।
          तो दोस्तों ये थे कुछ नए फीचर्स जो कि देखनें को मिल सकते है एंड्रॉयड के नए वर्जन Android P में। अब बस इंतजार है कि क्या होगा इस नए एंड्रॉयड वर्जन का नाम और नंबर।

गुरुवार, 8 मार्च 2018

शाओमी ने किए लॉन्च 2 नए कम कीमत वाले स्मार्ट टेलीविजन। Xiaomi LED Smart TV.

          यहां पर अब शाओमी एक के बाद एक नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। अब शाओमी ने लॉन्च कर दी है अपनी MI LED Smart TV's। तो चलिए जानते हैं इनकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।
          कुछ दिनों पहले शाओमी ने अपनी एक स्मार्ट टीवी लॉन्च की थी जो थी MI 4 138.8 cm (55") इसके बाद हाल ही में MI ने फिर से अपनी 2 और नई स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दीं है जो है MI 4A 108 cm (43" ) और MI 4A 80 cm (32") ‌जो कि आपको मिलेगी बहुत ही सस्ती कीमत पर। दोनों ही मॉडल LED स्मार्ट टीवी हैं और शाओमी के पैचवॉल यूआई पर ऑपरेट होती हैं। तो चलिए बात करतें है इन टेलीविजन की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।
         
                      MI 4A 80 cm (32")
        शाओमी MI 4A 80 cm (32") में आपको मिलेगी एचडी डिस्प्ले, जिसका रिजॉल्यूशन है 1366x768 पिक्सल। यहां पर आपको फुल एचडी गुणवत्ता वाली डिस्प्ले नहीं मिलेगी। आपको इस टीवी के साथ 720 पिक्सल के साथ ही काम चलाना पड़ेगा। इसके अलावा इसमें आपको मिलेगी 1 जीबी की रैम और साथ ही 4 जीबी की स्टोरेज क्षमता जिसमें कि आप अपना डेटा स्टोर कर सकतें हैं।
          अब यदि बात करें कनेक्टिविटी की तो इस स्मार्ट टीवी में आपको मिलेगा वाई-फाई 802.11, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, एंटिना पोर्ट और ऑडियो पोर्ट। यदि हम बात करें इस स्मार्ट टीवी की कीमत की तो यह टीवी आपको मिलेगी ₹13,999/- में।
          
                      MI 4A 108 cm (43" )
          शाओमी MI 4A 108 cm (43" ) में आपको मिलती है 1920x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ फुल एचडी गुणवत्ता वाली डिस्प्ले। जहां पर आप 1080 पिक्सल का आनंद उठा पाएंगे। इसमें आपको मिलती हैं 1 जीबी की रैम और डेटा स्टोर करने के लिए 8 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता।
          अब यदि बात करें कनेक्टिविटी की तो इस स्मार्ट टीवी में भी आपको मिलेगा वाई-फाई 802.11, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, एंटिना पोर्ट और ऑडियो पोर्ट। यदि हम बात करें इस स्मार्ट टीवी की कीमत की तो यह टीवी आपको मिलेगी ₹22,999/- में।

          यदि आप इन स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो इन्हे आप मी डॉट कॉम, मी स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

सोमवार, 5 मार्च 2018

जानिए जियो के नए फ्री 10 जीबी डेटा के बारे में। Know about Jio free 10GB Data.

          हैलो दोस्तों मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मैं आपको बताने वाला हूं रिलायंस जियो के नए फ्री 10 जीबी डेटा ऑफर के बारे में। तो जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।
          दोस्तों आज मैं आपको जियो के नए फ्री ऑफर के बारे में बताने वाला हूं। दोस्तों रिलायंस जियो अपनें ग्राहकों को दे रहा है फ्री 10 जीबी डेटा। तो क्या यह डेटा सभी जियो उपभोक्ताओं को मिलेगा? जी नहीं, यह ऑफर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो कि जियो TV का यूज करते हैं। जी हां दोस्तों इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो TV उपभोक्ता ही उठा पाएंगे।
          दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि आखिर क्या वजह है कि जियो अपने ग्राहकों को फ्री में 10 जीबी डेटा दे रहा है और वो भी सिर्फ जियो TV उपभोक्ताओं को ही। तो दोस्तों इसके पीछे वजह यह है कि हाल ही में जियो मोबाइल TV ऐप्स को बेस्ट मोबाइल वीडियो कंटेंट कैटेगरी में अवार्ड मिला है।
          तो दोस्तों अब बात करतें हैं इस डेटा की वैधता की। दोस्तों इस डेटा की वैधता है 31 मार्च तक। और यदि आप करते है जियो TV का यूज तो सबसे पहले आपका यह फ्री डेटा कटेगा और इसके बाद आपका मेंन डेटा कटेगा।
          तो दोस्तों यदि आप करते है जियो TV का उपयोग तो आपको यह फ्री डेटा मिल गया होगा और यदि अभी तक आपको यह डेटा नहीं मिला है तो कुछ ही दिनों में आपको यह फ्री 10 जीबी डेटा मिल जायेगा। तो सारे जियो TV यूजर्स को बधाई। और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं।
          उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं मै आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

जानिए ₹10,000/- तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में। Best smartphones under Rs.10,000.

          हैलो दोस्तो मैं हूँ शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मै आपको बताने वाला हूं ₹10,000 तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में। तो चलिए शुरू करतें है आज का ब्लॉग।

1. शाओमी रेडमी नोट 5
          इस लिस्ट में सबसे पहला स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी नोट 5. दोस्तो यह शाओमी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। दोस्तो इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो की फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी। इसके 3 जीबी वेरिएंट की कीमत है ₹9,999/-.

2. 10orD
          इस लिस्ट मे दूसरा स्मार्टफोन है 10orD. यह भी इस प्राइज रेंज मे एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यदि आप चाहते है स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस तो आप इस स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। यदि बात करे इसकी कीमत की तो यह आपको मिलेगा सिर्फ ₹4,999/- में। दोस्तों यदि आप कम कीमत में स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस चाहतें है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

3. मोटो जी 5 प्लस
          इस लिस्ट में अगला स्मार्टफोन है मोटोरोला का मोटो जी 5 प्लस। यदि आप चाहते है स्टॉक एंड्रॉयड के साथ एक विश्वशनीय ब्रांड तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकता है। इसमें आपको मिलेगा एक दमदार हार्डवेयर और साथ ही स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस। इसकी कीमत 10,000 से थोड़ी ज्यादा है यह आपको मिलेगा ₹10,999/- में लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस को देखें तो इस कीमत के साथ यह स्मार्टफोन लेनें में कोई नुकसान नहीं है।

4. शाओमी रेडमी वाई 1
          दोस्तों अब बात करते है इस लिस्ट के अगले स्मार्टफोन के बारे में। दोस्तों अगला स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी वाई 1. दोस्तों यदि आप है सेल्फी के शाैकीन तो यह स्मार्टफोन आपके लिए है, जी हां दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 16 एमपी का फ्रंट कैमरा जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। तो यदि आप है सेल्फी शाैकीन तो आप इस स्मार्टफोन को ट्राई कर सकते है। इसकी कीमत है ₹8,999/-.

5. मोटो ई 4 प्लस
          दोस्तों मोटोरोला का मोटो ई 4 प्लस बनता है इस लिस्ट का अगला स्मार्टफोन। दोस्तों इस स्मार्टफोन की खास बात है इसकी 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी और साथ ही स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस। तो यदि आप चाहते है एक दमदार बैटरी लाइफ दमदार हार्डवेयर के साथ तो यह स्मार्टफोन आपकी चॉइस बन सकता है। यह स्मार्टफोन आपको मिलेगा ₹9,499/- में।

6. शाओमी रेडमी 5 ए
          दोस्तों इस लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन है शाओमी रेडमी 5 ए। दोस्तों यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन है क्योंकि यह आपको मिलता है सिर्फ ₹4,999/- में। लेकिन इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर बस नहीं मिलेगा। लेकिन इतनी काम कीमत में यह स्मार्टफोन आपके बहुत कुछ दे रहा है।
       

          तो दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स जो आपको ₹10,000/- तक की कीमत के अंदर मिल जायेगे। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

जानिए शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन और प्राइज के बारे में। Know about all the Specifications and Price of Xiaomi Redmi Note 5 & Xiaomi Redmi Note 5 Pro.

          हेलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में। आज मै आपको बताने वाला हूं शाओमी के नये लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के बारे में। तो जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।

        दोस्तो शाओमी ने आखिर अपना नया नोट सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दोस्तो शाओमी ने 14 फरवरी को नोट सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी नोट 5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च कर दिए है। तो चलिए बात करते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइज के बारे में। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात है इनका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला 5.99" वाला फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 mAh की दमदार बैटरी। चलिए जानते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के और अन्य फीचर्स के बारे में।

                     शाओमी रेडमी नोट 5
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 2 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 506 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और साथ ही मिलता है 5 MP का फ्रंट कैमरा।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में आता है 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  9,999/- और 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,999/- है।

                  शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 5.99" की 1080×2160 रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले जो कि मिलती है 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ। अब बात करते है इसमें उपयोग होने वाले प्रोसेसर की तो इसमें आपको मिलेगा 1.8 GHz का Octa Core स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और साथ मे मिलेगा एंड्रेनो 509 का ग्राफिक्स कार्ड। इसके बाद यदि बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें हमें 7.1.1 नॉगट मिलता है और साथ ही मिलता है MIUI 9.
          अब बात करते है इसके कैमरा की। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है डुअल कैमरा सेटअप इसमे आपको मिलेगा पोर्ट्रेट मोड का ऑप्शन। इसमे आपको मिलते है 12 MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और साथ ही 5 MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। साथ ही मिलता है सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ।
          यदि कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें मिलता है 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही मिलती है 4000 mAh की दमदार बैटरी।
          यह स्मार्टफोन भी 2 वैरिएंट में आता है 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत है  13,999/- और 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999/- है।
          इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम ओर मी होम रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

          तो दोस्तों ये थी इन दोनों स्मार्टफोन्स की सारी स्पेसिफिकेशन ओर साथ ही प्राइज। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया होगा। मेरा पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

जानिए यूट्यूब कि नई स्ट्राइक और व्हाट्सएप के यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। Know about new Strike of YouTube and UPI Payment feature of WhatsApp.

  हैलो दोस्तो मैं हूं शुभम, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग मे।
 
       आज मैं आपको बताने वाला हूं यूट्यूब की नई स्ट्राइक के बारे में और साथ ही व्हाट्सएप के नए यूपीआई पेमेंट फीचर के बारे में। जानने के लिए मेरा पूरा ब्लॉग जरूर पढ़िए।
     
  दोस्तो जैसा की आप सब जानते है यूट्यूब पर 2 मुख्य स्ट्राइक होती हैं।‌

1. कॉपीराइट स्ट्राइक।
2. कम्यूनिटी गाइडलाइन्स स्ट्राइक।
 
        दोस्तो इसके अलावा यूट्यूब ने एक नई स्ट्राइक के बारे में अपने ब्लॉग पर बताया है। इस स्ट्राइक के अनुसार यदि आप यूट्यूब पर कोई वायलेंस करते है, या फिर यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब कम्यूनिटी को कोई नुकसान पहुँचा सकते हैं तो यूट्यूब आप पर एक नई स्ट्राइक लगा सकता है और साथ ही आपको इसके बारे में कोई भी पहले ईमेल नही किया जाएगा। इसके अंतर्गत यदि यूट्यूब को लगता है कि आपके द्वारा डाला गया वीडियो सही नही है या फिर आपके वीडियो के कंटेंट सही नही है तो यूट्यूब आपके अगेंस्ट कुछ एक्शन ले सकता है। जैसे-

1. यूट्यूब वीडियोस पर सबसे ज्यादा व्यूज आते है सग्गेस्ट वीडियोस से या तो फिर कम्युनिटी टैब से। तो यदि यूट्यूब को लगता है कि आप यूट्यूब पर वायलेंस करते है तो आपका ये फीचर बंद किए जा सकते है।
2. आपके मोनेटाइजेशन को भी यूट्यूब बंद कर सकता है, जिससे आप अपने विडियोज पर ऐड्स नहीं लगा पाएंगे।
3. इसके अलावा यूट्यूब आपके चैनल को डायरेक्ट बंद भी कर सकता है वो भी बिना कोई ईमेल किए। या फिर आपके एडसेंस अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक भी कर सकता है।

          तो दोस्तो मेरी आपको यही सलाह है कि अपनी विडियोज का कंटेंट अच्छा रखिए और साथ ही ऐसा कोई भी वीडियो अपलोड ना कीजिए जिससे कि यूट्यूब कम्युनिटी को कोई नुकसान हो।

          अब बात करतें है व्हाट्सएप के एक नए फीचर के बारे में। दोस्तो अब आप व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने किसी दोस्त या परिजन को पैसे भेज सकते है। जी हां दोस्तो अब व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ऐेड कर दिया है जो है यूपीआई पेमेंट का। दोस्तो अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी को भी यूपीआई के जरिए पैसे भेज पाएंगे। दोस्तो ये फीचर इंडिया में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आ चुका है। जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

          दोस्तो अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

          तो दोस्तो ये थी कुछ लेटेस्ट न्यूज। उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें, मै उसका जरूर रिप्लाई दूंगा। हमारा ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।